scorecardresearch
 

बेटे के प्रति रितेश के प्यार को देख हैरान हैं जेनेलिया देशमुख!

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख ने हाल ही में ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रितेश की अपने बेटे के प्रति जिम्मेदारी निभाने की खुशी जाहिर की.

Advertisement
X
जेनेलिया देशमुख
जेनेलिया देशमुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इनदिनों 'बैंजो' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख का कहना है कि रितेश थका देने वाले शूटिंग शेड्यूल के बावजूद एक पिता की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

Advertisement

जेनेलिया को खुद भी हैरानी है कि पूरी रात शूटिंग करने के बाद भी रितेश ने कैसे अपने एक साल के बेटे के साथ खेलने का समय निकाल लिया. जेनेलिया ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'हैरान हूं कि रितेश ने पूरी रात शूटिंग की और सुबह सात बजे थके-हारे घर पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद सोने से पहले अपने बेटे के साथ खेलने का इंतजार किया.'

बता दें कि रितेश-जेनेलिया फरवरी 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. 'बैंजो' से मराठी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक रवि जाधव हिंदी फिल्मों के निर्देशन में कदम रख रहे हैं. वह तमिल में 'नटरंग', 'बालक-पालक', 'टाइमपास' के अलावा भी कई फिल्में बना चुके हैं. फिल्म 'बैंजो' में रितेश के अलावा नरगिस फाखरी भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement