जेनेलिया डिसूजा ने एक्टर रितेश देशमुख से साल 2012 में शादी करने के बाद से फिल्मों से दूरी बना रखी है. उनका कहना है कि वह अब बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं.
जेनेलिया ने कहा है कि वह अब अपने करियर पर ध्यान देंगी. जेनेलिया 'जाने तू..या जाने ना' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में मौजूद जेनेलिया ने उनकी फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा गया तो जवाब में जेनेलिया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी बॉलीवुड को छोड़ा, लेकिन हां मैं छुट्टी पर हूं. मैं वापसी करना चाहूंगी. मैं खुद को और बाकी लोगों को खुश करने वाला कुछ काम करना चाहूंगी. मैं अब वापसी के लिए तैयार हूं.'
जेनेलिया ने पिछले साल नवंबर में एक बेटे को जन्म दिया है.
- इनपुट IANS