scorecardresearch
 

जेनेलिया को लगिया इश्क दा रोग!

कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. रितेश देशमुख भले ही जेनेलिया का नाम सुनकर शरमाते रहें, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड के तेवर से जाहिर है कि वे अब इस रिश्ते को दुनिया के लिए बेपरदा करने पर उतारू हो गई हैं.

Advertisement
X
जेनेलिया
जेनेलिया

Advertisement

कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. रितेश देशमुख भले ही जेनेलिया का नाम सुनकर शरमाते रहें, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड के तेवर से जाहिर है कि वे अब इस रिश्ते को दुनिया के लिए बेपरदा करने पर उतारू हो गई हैं.

कुछ दिन पहले तक रितेश के साथ अपने रिश्ते को जस्ट फ्रेंड्स वाला चोगा पहनाने वाली जेनेलिया का ताजातरीन बयान यह है कि रितेश मुझे सबसे बेहतर समझते हैं. वे मेरी दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान हैं. उनके साथ मैं खुद को सबसे खुशनसीब मानती हूं.

अब तो शक की कोई गुंजाइश बचती नहीं. अब देखना यह है कि रितेश कब तक खामोश रहते हैं और जेनेलिया फिर कब अपनी मोहब्बत का इजहार करती हैं.

Advertisement
Advertisement