पिछले महीने खबर आई थी कि रितेश देशमुख के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. हालांकि रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने इस खबर को सिरे से नकार दिया था. लेकिन आइफा अवॉर्ड्स के बाद जेनेलिया के प्रेगनेंट होने की खबर पर मुहर लगती नजर आ रही है.
सूत्रों ने बताया कि जेनेलिया इसलिए आइफा अवॉर्ड्स में रितेश के साथ शामिल नहीं हुईं क्योंकि वो प्रेगनेंट हैं और फिलहाल घर पर आराम कर रहीं हैं. वैसे तो वो और रितेश हमेशा ही साथ-साथ दिखाई देते हैं, लेकिन आइफा अवॉर्ड्स इवेंट के लिए रितेश अकेले ही रवाना हो गए. रितेश और जेनेलिया ने पिछले महीने प्रेग्नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.