बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया की जिंदगी में फिर से खुशखबरी है. जेनेलिया ने नंवबर 2014 में अपने पहले बेटे रिआन को जन्म दिया था, लेकिन ताजा सूत्रों से पता चला है कि जेनेलिया दोबारा प्रेग्नेंट हैं.
जी हां, इस तस्वीर को देखने से साफ पता चलता है कि रितेश और जेनेलिया रियान के लिए एक छोटा भाई या बहन लाने की प्लानिंग में हैं.
मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर ली गई इस तस्वीर में रितेश और जेनेलिया के साथ उनकी दोस्त फराह खान भी हैं. हालांकि तस्वीर देखकर तो यही लगता है कि जेनेलिया फिलहाल कुछ ही महीने की गर्भावस्था में हैं. इन दोनों बॉलीवुड स्टार्स की शादी फरवरी 2012 में हुई थी. नवंबर 2014 में जन्मे रियान के बाद यह इस कपल का दूसरा बेबी होगा.
आपको बता दें कि जेनेलिया और रितेश ने 3 फरवरी 2012 को लव मैरिज की थी. इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इन दोनों की ही डेब्यू फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से हुई थी.