scorecardresearch
 

जॉर्ज क्लूनी और जूलिया रॉबर्ट्स की मनी मॉन्स्टर का ट्रेलर रिलीज

फिल्म मनी मॉन्स्टर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में आपको एक्शन और रोमांच का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
मनी मॉन्स्टर का ट्रेलर रिलीज
मनी मॉन्स्टर का ट्रेलर रिलीज

Advertisement

हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी और जूलिया रॉबर्ट्स ओशन इलेवन और ओशन ट्वेल्व के बाद एक बार फिर से एक साथ आ रहे हैं. फिल्म का नाम है मनी मॉन्स्टर और इसे जूडी फॉस्टर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्शन और रोमांच का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

फिल्म की कहानी ली गेट्स (जॉर् क्लूनी) की है जो एक टॉप टीवी पर्सनेलिटी है और उसका पॉपुलर फाइनेंशियल नेटवर्क उन्हें वॉल स्ट्रीट का बादशाह बना देता है.

लेकिन वह हाइ टेक स्टॉक खरीदता है और वह क्रैश हो जाते है तो गुस्साया इन्वेस्टर (जैक ओकॉनेल) गेट्स, उनके क्रू और उनकी प्रोड्यूसर पैटी फेन (जूलिया रॉबर्ट्स) को लाइव ऑन एयर हॉस्टेस बना लेता है. उसके बाद रहस्य और रोमांच. फिल्म 13 मई को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement