scorecardresearch
 

बॉलीवुड की बोल्ड बाला पूनम पांडे अब कॉमेडी करेंगी, बनेंगी जलेबी बाई

एक्ट्रेस पूनम पांडे टीवी सीरियल 'नादानियां' और  Pyaar Marriage Ssshhh..., से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने जा रही हैं. इसमें वह 'जलेबी बाई' की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.

Advertisement
X
पूनम पांडे
15
पूनम पांडे

एक्ट्रेस पूनम पांडे टीवी सीरियल 'नादानियां' और Pyaar Marriage Ssshhh...,  से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने जा रही हैं. इसमें वह 'जलेबी बाई' की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.

Advertisement

पूनम को कई रियलिटी शो जैसे 'कॉमेडी क्लासेस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए जाना जाता है. वहीं अब वह दो सीरियल्स में नए अवतार में दिखाई देंगी. पूनम 'नशा' और 'मालिनी एंड कंपनी' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं 'नादानियां' और 'प्यार मैरिज स्स्ह्ह..' के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह पहली बार है. दर्शक मुझे नए अवतार और अलग भूमिका में देखेंगे.'

उन्होंने कहा, 'शो की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा. यह फिल्मों की तरह नहीं था, इसलिए शुरुआत में सेट के माहौल को लेकर मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि सभी को स्टार सहायक और सहयोगी थे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement