बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन भले ही पिछले काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए फैन्स के टच में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली असिन इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपनी लॉकडाउन लाइफ की झलक देती रहती हैं. उनकी जिंदगी इन दिनों अपनी बेटी के इर्द गिर्द घूम रही है.
असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेटी के ढेरों फोटोज हैं. असिन की बेटी का नाम आरिन है. असिन की शादी साल 2016 में राहुल शर्मा के साथ हुई थी. उसके बाद से असिन बड़े पर्दे से दूर होती चली गईं. सोशल मीडिया पर असिन की बेटी की ढेरों क्यूट तस्वीरें हैं जिनमें वह खिलौनों से खेलती या गार्डन में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement#throwback to last year- Arin’s 1st Onam, 10months old👶🏻 #ourlilprincess
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Sugar & spice.... All of 18 months👶🏻ARIN #babybiker #babyballerina 📸mamma 💇🏻♀️mamma😋
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Thank you @officialraveenatandon maasi for this gift 🚙 #Arin #Arinturnsone
असिन के फैन्स भी उनकी बेटी आरिन की तस्वीरों की डिमांड करते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ऑल इज वेल में नजर आई थीं. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से असिन लाइमलाइट से दूर ही हैं. असिन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों से की थीं.
गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो
VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल
इन फिल्मों में किया है काम
उन्होंने तमाम मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वह पहली बार फिल्म गजनी में नजर आई थीं. आमिर खान स्टारर इस फिल्म में असिन फीमेल लीड रोल में थीं और उनका काम काफी पसंद किया था. इसके बाद वह लंडन ड्रीम्स, रेडी, हाउसफुल 2, बोल बच्चन और खिलाड़ी 765 जैसी फिल्मों में काम करती नजर आई थीं.