scorecardresearch
 

डबस्मैश के जरिए रणवीर और आयुष्मान ने अर्जुन कपूर को दिया स्पेशल मैसेज

इन दिनों अपने शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए अर्जेंटिना में व्यस्त अर्जुन कपूर को उनके अजीज दोस्त रणवीर सिंह बेहद मिस कर रहे हैं. यह बात उनके इस लैटेस्ट डबस्मैश वीडियो से बयां हो रही है.

Advertisement
X
रणवीर सिं‍ह और अर्जुन कपूर
रणवीर सिं‍ह और अर्जुन कपूर

Advertisement

इन दिनों अपने शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए अर्जेंटिना में व्यस्त अर्जुन कपूर को उनके अजीज दोस्त रणवीर सिंह बेहद मिस कर रहे हैं. यह बात उनके इस लैटेस्ट डबस्मैश वीडियो से बयां हो रही है.

हाल ही में रणवीर सिंह ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने घर आजा परदेसी पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. रणवीर सिंह ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है यह तुम्हारे लिए खास संदेश है बाबा.

@arjunkapoor a very special message for you Baba 😥 #BringArjunHome @ayushmannk

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह इन दिनों अपने अजीज दोस्त अर्जुन कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि अर्जुन कपूर उनकी फिल्म बाजीराव की रिलीज से पहले वापिस लौट आएं. रणवीर से जब उनके एक फैन ने यह पूछा कि क्या गुंडे 2 में उनकी और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी? इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा अर्जुन के पास मेरे लिए बिलकुल वक्त नहीं है. रणबीर की इस बात का जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने भी शानदार जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बाबा तुम्हारे लिए मेरे पास हमेशा वक्त है, तुम मेरे जिगर के टुकड़े हो....लेकिन तुने मस्तानी से मोहब्बत की है मुझसे नहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement