इन दिनों अपने शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए अर्जेंटिना में व्यस्त अर्जुन कपूर को उनके अजीज दोस्त रणवीर सिंह बेहद मिस कर रहे हैं. यह बात उनके इस लैटेस्ट डबस्मैश वीडियो से बयां हो रही है.
हाल ही में रणवीर सिंह ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने घर आजा परदेसी पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. रणवीर सिंह ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है यह तुम्हारे लिए खास संदेश है बाबा.
रणवीर सिंह इन दिनों अपने अजीज दोस्त अर्जुन कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि अर्जुन कपूर उनकी फिल्म बाजीराव की रिलीज से पहले वापिस लौट आएं. रणवीर से जब उनके एक फैन ने यह पूछा कि क्या गुंडे 2 में उनकी और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी? इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा अर्जुन के पास मेरे लिए बिलकुल वक्त नहीं है. रणबीर की इस बात का जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने भी शानदार जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बाबा तुम्हारे लिए मेरे पास हमेशा वक्त है, तुम मेरे जिगर के टुकड़े हो....लेकिन तुने मस्तानी से मोहब्बत की है मुझसे नहीं.
Baba I always have time for u...u are my jigar ka tukda...Lekin tunay
Mastaani se mohabbat ki hai mujhse nahi !!! https://t.co/2fvUWObqzd
— Arjun
Kapoor (@arjunk26) December 2, 2015