scorecardresearch
 

सनी देओल स्टारर 'घायल वंस अगेन' ने पहले दिन कमाए 7.20 करोड़

'घायल वंस अगेन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है.

Advertisement
X
'घायल वंस अगेन' का बॉक्‍स अॉफिस कलेक्‍शन
'घायल वंस अगेन' का बॉक्‍स अॉफिस कलेक्‍शन

'घायल वंस अगेन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है. फिल्म की कहानी भी सनी देओल ने ही लिखी है. 'घायल' 1990 में रिलीज हुई थी.

फिल्म में चार युवा रिषभ अरोड़ा, शिवम पाटिल, डायना खान और आंचल मुंजाल भी नजर आ रहे हैं. खास यह कि सनी देओल फिल्म में इन युवाओं के लिए आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं और जबरदस्त एक्शन भी दिखा रहे हैं. इस बार भी घायल का मुख्य विषय अच्छाई और बुराई की जंग ही है. 'घायल वंस अगेन' में सनी देओल, सोहा अली खान के अलावा ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा जैसे बड़े सितारे भी हैं.

Advertisement
Advertisement