फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण का घूमर डांस की भव्यता देखने के बाद 'पद्मावती' का इंतजार करना और भी मुश्किल होता जा रहा है. बुधवार को फिल्म का घूमर सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने में राजपूताना सभ्यता का हिस्सा मानी जाने वाली घूमर नाच पर दीपिका ने परफॉर्म किया है.यह पद्मावती का पहला गाना है जिसे मेकर्स ने रिलीज किया.
घूमर करते कैसी लगीं दीपिका?घूमर नाच राजस्थान की परपंरा का अहम हिस्सा है. इसमें लंबे घाघरे और घुंघट ओढ़कर गोल घेरे में घूमकर डांस किया जाता है. यह सामूहिक डांस है जिसे महिलाएं करती हैं. घूमर गाने में दीपिका ने अच्छे से स्टेप फॉलो किया है. कई जगह वो शानदार नजर आती हैं. लेकिन पारंपरिक घूमर के मुकाबले उनका डांस थोड़ा कमजोर नजर आता है. हो सकता है कि ऐसा फिल्म की भव्यता की वजह से हुआ हो.
आदिवासियों का डांस बना रजवाड़ों की परंपरा, पद्मावती में दीपिका ने किया 'घूमर'
सेट के आगे घूमर की भव्यता दबी
संजय लीला भंसाली ने सिग्नेचर स्टाइल को गाने में भी शामिल करने से नहीं रोक पाएं हैं. भव्य सेट और बैकग्राउंड के लिए मशहूर संजय ने गाने में भी इस फैक्टर को शामिल किया है. सेट और बैकग्राउंड पर फोकस करने के चलते घूमर नाच कहीं दबा नजर आता है. लिरिक्स अच्छे बने हैं जो कानों को सुकून देते हैं और पूरी तरह से ट्रेडिशनल ना रखते हुए इसमें बॉलीवुड स्टाइल का तड़का भी लगाया गया है.
पद्मावती: जिम ने लिए 70 लाख, जानें दीपिका, शाहिद, रणवीर की फीस
परफेक्ट है दीपिका का घूमर गेटअप
घूंघट, घाघरा और लटकन घूमर की पहचान है. दीपिका का घूमर नाच से पहले एंट्री बेहद शानदार है. दीपिका इस लुक में बोरला, कमर बंध और लटकन जैसे कई राजपुताना गहनों से सजी नजर आ रही हैं. कई जगह वो बेहतरीन स्टेप्स फॉलो करती नजर आई हैं.
गाने की बात करें तो श्रेया खोशाल और स्वरुप खान की आवाज में गाया गया पद्मावती के घूमर गाने को एंटरटेनिंग तो कहा जा सकता है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. कुछ लोग फिल्म के इस गाने को खूब सराह रहे हैं तो कुछ को इस गाने से खूब निराशा भी हुई है. एक यूजर गाने को लेकर लिखा है, राजस्थानी होने के नाते निराशा हुई, मुझे इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब बुरा लग रहा है.
Disappointed. rajasthani #Ghoomar
I was Waiting just for this song but not feel good.
— subhash rajpurohit (@DesiLafanga) October 25, 2017
हालांकि कुछ यूजर्स इसे सुपरहिट बता रहे हैं.
रिलीज से पहले ही हिट हुईं दीपिका, पद्मावती के लिए ली सबसे ज्यादा फीस
घूमर का इतिहास
घूमर राजस्थान की नृत्य शैली है. इसका निर्माण भील जनजाति द्वारा किया गया था और बाद में बाकी राजस्थानी समुदाय द्वारा इसे अपनाया गया. यह डांस अधिकतर महिलाएं घूंघट लगाकर और एक घुमेरदार पोशाक जिसे 'घाघरा' कहते हैं, पहन कर करती हैं. घूमर ज्याताद खास मौकों, जैसे शादी, होली, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों में किया जाता है. घूमर के गाने राजसी और शाही किंवदंतियों औरउनकी परम्पराओं पर केंद्रित हो सकते हैं.Here's another glorious fact about Ghoomar. #GhoomarOutTomorrow pic.twitter.com/Uk1TQaFCAB
— Padmavati (@FilmPadmavati) October 24, 2017
A splendid display of pomp & dance.#Ghoomar from #Padmavati releases tomorrow. Stay tuned!#GhoomarOutTomorrow @FilmPadmavati pic.twitter.com/C7JudBRqhT
— TSeries (@TSeries) October 24, 2017