संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में जमकर तूफ़ान मचा हुआ है. गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बैन लगाया जा चुका है. मध्य प्रदेश में तो घूमर गाने को बजाने तक पर आपत्ति सामने आई है. वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के स्वागत के लिए गुजरात में घूमर गाना बजाने का मामला सामने आ रहा है.
दरअसल, बुधवार को नेतन्याहू गुजरात में थे. अहमदाबाद में उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. इसी दौरान भंसाली की विवादित फिल्म के घूमर के गाने पर कलाकारों के एक ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी. बुधवार को ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने घूमर गाना बजाए जाने पर भी आपत्ति की. रतलाम के एक स्कूल में घूमर गाना बजाने पर तोड़-फोड़ से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ये गाना नहीं बजना चाहिए. जब पद्मावत को राज्य में बैन कर दिया गया है तो इसका गाना भी नहीं बजाया जाए.
'पद्मावत' देखना तो दूर, शिव'राज' में घूमर गाना बजाने तक पर रोक
करणी सेना और कुछ राजघरानों ने घूमर गाने पर आपत्ति जताई है. सेंसर की रिव्यू कमेटी ने भी निर्माताओं को गाने में बदलाव सुझाए थे. पांच अहम बदलाव के बाद पद्मावत हाल ही में सेंसर से क्लियर हुई है. इसे 24 जनवरी की रात रिलीज किए जाने की चर्चा है. पहले 25 जनवरी को रिलीज होने की खबरें थीं.
चार राज्य लगा चुके हैं बैन
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म के प्रदर्शन पर हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान ने बैन लगा दिया हैं. हालांकि Viacom 18 ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बैन का विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
पद्मावत: देश के नक़्शे पर देखें कहां-कहां बैन हुई भंसाली की फिल्म?
IMAX 3D हिंदी में होगी रिलीज
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को "U/A" सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.