scorecardresearch
 

नए साल की शुरुआत होगी खौफ के साथ, सामने आया करण जौहर- अनुराग कश्यप की घोस्ट स्टोरीज का फर्स्ट लुक

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके अलावा अनुराग, जोया और दिबाकर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर
गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर

Advertisement

करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की सुपर टीम ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज नाम की फिल्म को रिलीज किया था और अब ये सभी एक और बार साथ में काम कर रहे हैं. ये डायरेक्टर्स की टीम इस  नेटफ्लिक्स के लिए भूतों की कहानियां लाने वाले हैं.

ये सभी मिलकर घोस्ट स्टोरीज बना रहे हैं और इस फिल्म को अब रिलीज डेट मिल गई है. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके अलावा अनुराग, जोया और दिबाकर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

वीडियो में करण कहते हैं कि उन्होंने पिछले साथ अपनी इस टीम के साथ मिलकर लस्ट स्टोरीज बनाई थी, जिसे सभी ने पसंद किया था. अब सभी के लिए बहुत सी चीजें बदल गई हैं. इसपर जोया ने कहा कि हमने ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश की है, जैसी कभी नहीं बनाईं और मुझे इसमें मजा भी आया. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने कहा कि इस बार की फिल्म में कुछ ऐसी चीजें होने वाली हैं जो इंसान के परे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

As you usher in the new year, keep the lights on. Trust me. #GhostStories on Netflix, January 1st 2020. Netflix @netflix_in @RSVPMovies @ashidua

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर ने अपनी कहानी का हिंट देते हुए कहा कि मैं अब शानदार और बड़ी शादियों को पहले वाले नजरिए से नहीं देख पाऊंगा. अनुराग कश्यप ने कहा कि चिड़ियों की आवाज अब आपको सुरीली नहीं लगेगी. इसके बाद सभी ने बताया कि घोस्ट स्टोरीज, 1 जनवरी 2020 को शुरू होगा.

इसके अलावा करण ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. करण ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मृणाल नाईट सूट पहने खड़ी हैं और उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

When the clock strikes midnight on January 1, 2020.... there’s something unexpected and unknown that’s going to be unleashed into the night. #GhostStories only on Netflix @netflix_in @RSVPMovies @ashidua #ghoststories @mrunalofficial2016

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें कि फिल्म गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर संग अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा अहम रोल्स में होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement