करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की सुपर टीम ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज नाम की फिल्म को रिलीज किया था और अब ये सभी एक और बार साथ में काम कर रहे हैं. ये डायरेक्टर्स की टीम इस नेटफ्लिक्स के लिए भूतों की कहानियां लाने वाले हैं.
ये सभी मिलकर घोस्ट स्टोरीज बना रहे हैं और इस फिल्म को अब रिलीज डेट मिल गई है. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके अलावा अनुराग, जोया और दिबाकर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
वीडियो में करण कहते हैं कि उन्होंने पिछले साथ अपनी इस टीम के साथ मिलकर लस्ट स्टोरीज बनाई थी, जिसे सभी ने पसंद किया था. अब सभी के लिए बहुत सी चीजें बदल गई हैं. इसपर जोया ने कहा कि हमने ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश की है, जैसी कभी नहीं बनाईं और मुझे इसमें मजा भी आया. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने कहा कि इस बार की फिल्म में कुछ ऐसी चीजें होने वाली हैं जो इंसान के परे हैं.
View this post on Instagram
करण जौहर ने अपनी कहानी का हिंट देते हुए कहा कि मैं अब शानदार और बड़ी शादियों को पहले वाले नजरिए से नहीं देख पाऊंगा. अनुराग कश्यप ने कहा कि चिड़ियों की आवाज अब आपको सुरीली नहीं लगेगी. इसके बाद सभी ने बताया कि घोस्ट स्टोरीज, 1 जनवरी 2020 को शुरू होगा.
इसके अलावा करण ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. करण ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मृणाल नाईट सूट पहने खड़ी हैं और उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म गोस्ट स्टोरीज में मृणाल ठाकुर संग अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा अहम रोल्स में होंगे.