कोलकाता में अपना कार्यक्रम होने से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली बॉलीवुड गायक मीका सिंह के कंसर्ट में अचानक पहुंच गए.
मीका ने गुलाम अली के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या आश्चर्यजनक आना हुआ..गुलाम अली जी.' दिल्ली कंसर्ट में अदाकारा अमीषा पटेल भी पहुंची. उन्होंने भी पाकिस्तानी गायक से मिलने पर अपना उत्साह साझा किया.
Had a great show in #Delhi with
beautiful @ameesha_patel .. And what a wonderful surprise entry by #GhulamAli Ji .. pic.twitter.com/vNuAXF4aRg
— King
Mika Singh (@MikaSingh) January 9, 2016
भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में 74 साल के गुलाम अली के फैन्स मौजूद हैं. उनका 12 जनवरी को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम है. शिवसेना के ऐतराज के बाद पिछले साल उनका मुंबई कंसर्ट रद्द कर दिया गया था.