scorecardresearch
 

GIFs में सलमान खान दिखाएंगे दबंगई, फ्लर्ट करते आएंगे नजर

सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म दबंग-3 में नजर आने वाले हैं. अब दबंग-3 के मेकर्स इस फिल्म से जुड़े GIFs लेकर आए हैं. इससे यूजर्स दबंग-3 के GIFs के जरिए अपनी बात रख पाएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म दबंग-3 में नजर आने वाले हैं. अब दबंग-3 के मेकर्स इस फिल्म से जुड़े GIFs लेकर आए हैं. इससे यूजर्स दबंग-3 के GIFs के जरिए अपनी बात रख पाएंगे. दबंग-3 के GIFs में सलमान खान दिखाई देंगे और अलग-अलग एक्सप्रेशन जाहिर करते हुए दिखाई देंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी अब सामने आया है.

सलमान खान फिल्म के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान के चुलबुल पांडे के अवतार में अलग-अलग तरह के GIFs देखे जा सकते हैं. वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'अब व्हाट्सएप पर, दबंग 3 GIFs से अपनी दबंगई दिखाओ और चैट्स को सुपरफन बनाओ.'

व्हाट्सएप पर 20 नवंबर से GIFs मौजूद रहेंगे. वहीं इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक पर 22 नवंबर से दबंग-3 के स्टिकर्स उपलब्ध रहेंगे. इसके जरिए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक के जरिए अलग-अलग एक्सप्रेशन को GIFs और स्टिकर के जरिए अपने दोस्तों को भेज सकेेंगे.

Advertisement

बता दें कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान संग सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर प्रभु देवा बना रहे हैं. ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement