scorecardresearch
 

'जिया जले जान जले' गाने की याद दिलाता है 'बागी' का नया गाना

फिल्म 'बागी' का नया गाना 'गर्ल आई नीड यू' रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा की ऑनस्क्रीन रोमांटिक क्रेमिस्ट्री को दिखाया गया है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी' का नया गाना 'गर्ल आई नीड यू' रिलीज हो गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा के बीच कई रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए हैं.

बता दें कि इस गाने की शूटिंग केरल के खूबसूरत नजारों में हुई है. गाने की शूटिंग लोकेशंस गाने की मेलॉडी के साथ बिलकुल फिट बैठती है. मीत ब्रदर्श के इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. गाने में टाइगर कई शानदार डांस मूव्स भी करते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को देखकर आपको फिल्म 'दिल से' के गाने 'जिया जले जान जले' की याद भी जरूर आएगी जिसमें शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा थिरकती नजर आईं थीं. डायरेक्टर सब्बीर खान की यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.

यहां देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement