scorecardresearch
 

कैटरीना के साथ हैंडसम मिस्ट्री मैन?

पिछले महीने पार्टी मनाने के बाद कैटरीना कैफ आजकल शूटिंग में बिजी हैं. बीते दिनों वह फिल्म सिटी में एक एड की शूटिंग के दौरान दिखाईं दीं. इसी एड शूट के दौरान खींची गई उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कैटरीना के साथ एक मिस्ट्री मैन दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
Katrina Kaif and Camille Martin
Katrina Kaif and Camille Martin

पिछले महीने पार्टी मनाने के बाद कैटरीना कैफ आजकल शूटिंग में बिजी हैं. बीते दिनों वह फिल्म सिटी में एक एड की शूटिंग के दौरान दिखाईं दीं. इसी एड शूट के दौरान खींची गई उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कैटरीना के साथ एक मिस्ट्री मैन दिखाई दे रहा है. आप सोच रहे होंगे रणबीर के साथ अफेयर की खबरों के बीच कैटरीना के साथ यह कौन दिखाई दे रहा है. तो चलिए आपको हम बता देते हैं कि कैटरीना के साथ जो शख्स तस्वीर में दिखाई दे रहा है वह L'Oreal के मार्केटिंग डायरेक्टर (इंडिया) कैमियल मार्टिन हैं.

Advertisement

कैटरीना ने थाईलैंड में रणबीर कपूर स्टारर जग्गा-जासूस की शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया है. वह जनवरी से 'फितूर' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में होनी है.

Advertisement
Advertisement