scorecardresearch
 

ढोंगी बाबाओं के करतूतों की पोल खोलेगी 'ग्लोबल बाबा'

ढोंगी बाबाओं के करतूतों की पोल खोलने वाली फिल्म 'ग्लोबल बाबा' 11 मार्च को रिलीज होगी. अपराध और धर्म के गठजोड़ पर बनी इस फिल्म की कहानी और गाने पेशे से पत्रकार सूर्य कुमार उपाध्याय ने लिखी है.

Advertisement
X
ग्लोबल बाबा
ग्लोबल बाबा

Advertisement

धर्म और आस्था को चोट पहुंचाने वाले ढोंगी बाबाओं की पोल खोलती फिल्म 'ग्लोबल बाबा' 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है. अपराध और धर्म के गठजोड़ पर बनी फिल्म 'ग्लोबल बाबा' की कहानी और गाने पेशे से पत्रकार सूर्य कुमार उपाध्याय ने लिखी है.

एक पत्रकार के अनुभवों का पूरा असर इनकी कहानी में दिखता है. सूर्य का मानना है कि फिल्म 'ग्लोबल बाबा' ढोंगी बाबाओं की करतूतों को उजागर करेगी.

फिल्म की कहानी अपराधी चीलम पहलवान डमरू बाबा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के कलाकारों में संजय मिश्र, रविकिशन, 'गैंग आफ वासेपुर' फेम पंकज त्रिपाठी और हीरोपंती फेम संदीपा धर शामिल हैं.

फिल्म के डायरेक्टर मनोज तिवारी के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में मौलिक कहानियों की बेहद मांग है. ऐसे में सामाजिक ताने बाने से बुनी रोचक फिल्मों को दर्शक को परोसा जाए तो फिल्म की सफलता लगभग तय है. फिल्म के निर्माता विजय बंसल मानते हैं कि फिल्म को देखने से दर्शकों को ऐसा लगेगा कि ये घटनाएं उनकी जिंदगी से कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement