scorecardresearch
 

इंटरनेशनल खिलाड़ी अनुपम खेर

अनुपम खेर आजकल दुनिया के जिस कोने में जा रहे हैं वहीं उन्हें कोई न कोई चाहने वाला मिल जाता है. फिर चाहे ऑस्कर पुरस्कार के दौरान उनका जलवा रहा हो या हालिया अमिरात लिटरेचर फेस्टिवल में उनकी एक बड़े लेखक से मुलाकात.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

अनुपम खेर आजकल दुनिया के जिस कोने में जा रहे हैं वहीं उन्हें कोई न कोई चाहने वाला मिल ही जाता है. फिर चाहे ऑस्कर पुरस्कार के दौरान उनका जलवा रहा हो या हालिया अमिरात लिटरेचर फेस्टिवल में उनकी एक बड़े लेखक से मुलाकात.

Advertisement

दुबई में ऐक्टर-राइटर अनुपम खेर की मुलाकात जाने-माने लेखक जेफ्री आर्चर से हुई. आर्चर ने कुछ दिन पहले ही उनकी सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक फिल्म देखी थी. उन्होंने जैसे ही फेस्टिवल में अनुपम खेर को देखा, उन्हें तुरंत पहचान लिया. उन्होंने भारतीय सिनेमा और खाने पर बात की.

अनुपम की किताब द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू के बारे में आर्चर ने कहा कि उन्हें इसका टाइटल बहुत पसंद आया. आर्चर ने यह कहते हुए कि टच में रहना, अनुपम की किताब पर अपने साइन किए और विदा ली. अगला जलवा क्या होगा?

Advertisement
Advertisement