हर दिन अखबार में छपने वाली आर्थिक संकट की खबरों से हैं परेशान. सब्जी मार्केट में प्याज-टमाटर कीमतों को सुनकर हैं हैरान. तो मत हों परेशान, क्योंकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास है आपकी इस समस्या का समाधान.
जाएं और फिल्म देखें, क्योंकि सिनेमा पर आर्थिक संकट का असर नहीं पड़ता. ऐसा हम नहीं बिग बी कह रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का कहना है कि महंगाई की परेशानी को भुलाना है तो फिल्म देखना बेहतरीन रास्ता है. क्योंकि मंदी रहे या न रहे इसका असर सिनेमा पर नहीं पड़ता.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'आज के वित्तीय संकट और मंदी के माहौल में- प्याज से लेकर सभी होम अप्लायंस महंगे...जाएं और एक फिल्म देखें...क्योंकि सिनेमा मंदी से मुक्त है!'
Amitabh Bachchan @SrBachchan का ट्वीट
T 1162 -In todays financial crisis and recession - onions, white goods et all .. go see a movie .. cinema is recession free !!