scorecardresearch
 

आदित्य-दिशा की मलंग पर भड़के सीएम, कहा- सिर्फ ड्रग प्रदेश नहीं गोवा

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग में रेव पार्टी और ड्रग कल्चर इस फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है. इसके चलते गोवा के मुख्यमंत्री इस फिल्म पर काफी भड़क गए हैं.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी सोर्स यूट्यूब स्क्रीनशॉट
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी सोर्स यूट्यूब स्क्रीनशॉट

Advertisement

मोहित सूरी की फिल्म मलंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर ये एक थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में गोवा के पार्टी कल्चर को दिखाने की कोशिश भी की गई है. हालांकि ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद विवादों में भी आ गई है और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने फिल्म में दिखाए गए ड्रग्स कल्चर पर आपत्ति जताई है. बता दें कि मलंग में रेव पार्टी और ड्रग कल्चर इस फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है.

गोवा सीएम प्रमोद सावंत से पूछा गया कि क्या हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मलंग से राज्य की छवि खराब हुई है? इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये मुद्दा मेरे नोटिस में लाया गया है. एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा अब फिल्मों को रिव्यू करा करेगी. जब हमारे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की अच्छी व्यवस्था है और इसके अलावा अच्छी खासी सुविधाएं हैं तो फिर फिल्मों में इस राज्य को ऐसा क्यों दिखाया जाता है जैसे ये राज्य सिर्फ एक ड्रग्स स्टेट हो?

Advertisement

View this post on Instagram

Hill top ..malang 7 th feb 🪐

A post shared by @ adityaroykapur on

गोवा की छवि खराब करने वालों पर लगाएंगे लगाम: सीएम प्रमोद सावंत

उन्होंने कहा कि 'आगे से, राज्य में परमिशन देने से पहले 'एंटरटेन्मेन्ट सोसाइटी ऑफ गोवा' फिल्मों की कहानी की थीम को रिव्यू किया करेगा और गोवा में शूटिंग की परमिशन तभी दी जाएगी जब इन फिल्मों में गोवा की छवि को खराब ढंग से प्रदर्शित ना किया गया हो.' बता दें कि एंटरटेन्मेन्ट सोसाइटी ऑफ गोवा एक सरकारी एजेंसी है जो राज्य में शूटिंग की परमिशन देने के लिए एक केंद्रीय बॉडी की तरह काम करती है.

View this post on Instagram

@anilskapoor @dishapatani @khemster2 @mohitsuri @sachettandonofficial @kunaalvermaa #TheFusionProject #LuvRanjan @gargankur82 @bhushankumar @jayshewakramani @luv_films @tseries.official @tseriesfilms @malangfilm

A post shared by @ adityaroykapur on

बता दें कि फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आए थे. आदित्य ने गोवा में होने वाले हिलटॉप फेस्टिवल की वीडियो को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. हिलटॉप फेस्टिवल दुनिया भर के हिप्पियों के बीच खासा लोकप्रिय म्यूजिक फेस्टिवल है और इस इलेक्ट्रॉनिक चिलआउट और ट्रांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोग कई तरह के पदार्थों का सेवन करते हैं और म्यूजिक और गोवा के कल्चर को इंजॉय करते हैं.

Advertisement
Advertisement