scorecardresearch
 

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे आएं गोवावासी: पूजा भट्ट

फिल्‍म अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने कहा है कि गोवा के नौजवानों को फिल्म निमार्ण, अभिनय, लेखन और संपादन में आगे आना चाहिए.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

{mosimage}फिल्‍म अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने कहा है कि वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा गोवावासी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरें. दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में आई पूजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव को गोवावासी तभी अपना कह पाएंगे जब वह इस महोत्सव में शामिल होने के काबिल हो जाएं. हम चाहते हैं कि गोवा के नौजवान फिल्म निमार्ण में अभिनय में लेखन और संपादन में आगे आएं.

फिल्‍म निमार्ण में आगे आए नौजवान
पूजा के इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके पिता महेश भट्ट, राज्य के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रतापसिंह राणे और फिल्म महोत्सव के महासचिव राहुल बरुआ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहतीं कि गोवा के लोग महज दर्शक बन कर रहें. मैं उन्हें फिल्म निर्माण के क्षेत्र में देखना चाहती हूं. गौरतलब है कि गोवा 2004 से लगातार फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है. पिछले दो सालों से यहां सैफ का भी आयोजन किया जा रहा है जो पहले दिल्ली में होता था.

फिल्म संस्थान के प्रस्ताव को पास करने की अपील
भट्ट ने कहा कि जगह के हिसाब से गोवा की बराबरी कोई नहीं कर सकता. गोवा और फिल्मों का मेल बेजोड़ है लेकिन औसत गोवावासी को कोंकणी, हिन्दी या अन्य किसी भाषा में भागीदारी करनी होगी. इस मौके पर फिल्म निर्माता पंकज पाराशर ने राज्य सरकार से कई वर्षों से लंबित पड़े फिल्म संस्थान के प्रस्ताव को पास करने की अपील की.

Advertisement
Advertisement