scorecardresearch
 

'रांझणा' के सेट पर गोल गप्पों की शर्त

रांझणा की शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों ने ढेरों यादगार पल बिताए. फिल्म के एक सीन में सोनम कपूर और धनुष को गोल गप्पे खाने थे. खाने की शौकीन ठहरीं सोनम ने धनुष के साथ गोल गप्पे खाने की शर्त ही लगा डाली.

Advertisement
X

Advertisement

इरोज इंटरनेशनल की जल्द आ रही फिल्म 'रांझणा' की शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों ने बहुत सारे यादगार पल बिताए.

फिल्म के एक सीन में सोनम और धनुष को गोल गप्पे खाने थे. अकसर खाने की बात आती है तो सोनम का मन खुशी के मारे छलांगें भरने लग जाता है क्योंकि वे खाने की बहुत शौकीन जो ठहरीं.

सीन शूट करते समय सोनम ने धनुष के साथ सबसे ज्यादा गोल गप्पे खाने की शर्त लगाई और जीत भी हासिल की.

इस मजेदार सीन पर सोनम ने कहा, 'मैं खाने की शौकीन हूं और चाट मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है. इसलिए मैंने सीन शूट करते समय धनुष के सामने यह शर्त रखी और जीत भी गई.' इरोज इंटरनेशनल की आनंद राय निर्देशित और क्रिशिका लुल्ला निर्मित 'रांझणा' 21 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement