scorecardresearch
 

अक्षय के करियर की नौवीं 100 करोड़ी है गोल्ड, जानें अब तक की कमाई

अक्षय कुमार की गोल्ड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2018 की आठवीं फिल्म है. गोल्ड के साथ अक्षय ने एक और रिकॉर्ड बना लिया. ये उनके करियर की नौवीं फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार की स्पोर्ट्स ड्रामा गोल्ड की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 100 करोड़ के पार हो गई है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार किया. गोल्ड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल 2018 की आठवीं फिल्म है. समीक्षकों ने फिल्म की सराहना की थी. दर्शकों का र‍िस्पॉन्स भी बढ़िया देखने को मिला.

गोल्ड को 100 करोड़ कमाने में 13 दिन लग गए. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 1.85 करोड़, शनिवार को 3.10 करोड़ रविवार को 4.75 करोड़ और सोमवार को 1.45 करोड़ रहा. अब तक भारतीय बाजार में फिल्म ने 100.45 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गोल्ड के साथ अक्षय ने एक और रिकॉर्ड बना लिया. ये उनके करियर की नौवीं फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है.

Advertisement

गोल्ड, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त के दिन रिलीज की गई थी. इसे करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि शुरुआती पांच दिन के बाद फिल्म के कमाने की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो गई.

इस साल 100 करोड़ कमाने वाले आठ फिल्में

फिल्म र‍िलीज महीनाफिल्म
जनवरी पद्मावत
फरवरी सोनू के टीटू की स्वीटी
 मार्चरेड
मार्चबागी 2
 मई राजी
जूनरेस 3
 जून संजू
अगस्तगोल्ड

बताते चलें कि गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती ने किया है. ये फिल्म आजादी के बाद 1948 में लंदन ओलिंपिक में भारत के पहले हॉकी ओलिंपिक गोल्ड जीतने पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने भारतीय टीम के मैनेजर तपन दास का किरदार निभाया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोल्ड की सत्यमेव जयते के साथ भिड़ंत थी. इसी दिन सत्यमेव जयते भी रिलीज की गई थी. इस क्राइम थ्रिलर में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ये साल की बड़ी भिड़ंत थी. बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया. सत्यमेव जयते ने भी अब तक अपनी लागत से काफी ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. सत्यमेव जयते करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी.  

गोल्ड के जरिए टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. फिल्म में अक्षय और मौनी के अलावा कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, निकिता दत्ता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थीं.

Advertisement
Advertisement