scorecardresearch
 

देखिए असिन-राहुल की शादी का सुनहरा कार्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन 23 जनवरी को माइक्रोमैक्‍स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी कर रही हैं. दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को निमंत्रण देने के लिए सुनहरा कार्ड भी छप कर आ गया है. आप भी देखिए इसकी एक झलक.

Advertisement
X
असिन-राहुल की शादी का कार्ड
असिन-राहुल की शादी का कार्ड

Advertisement

पिछले दिनों माइक्रोमैक्‍स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री असिन की सगाई की खबरें चर्चा में थ्‍ाी क्‍योंकि सगाई में राहुल ने बसिन को बहुत ही सुंदर अंगूठी भेंट की थी जिसका मूल्‍य लगभग 6 करोड़ था.

जनवरी में दिल्‍ली में शादी करने जा रहे इस जोड़े का वेडि़ग कार्ड भ्‍ाी इनकी शगाई की ही तरह चर्चा में है. गोल्‍ड प्रिंटेड इस कार्ड को डिजाइन किया है ईडीसी डिजाइनर ने जिन्‍होंने हाल में हरभजन और गीता बसरा की शादी का कार्ड भी डिजाइन किया था. इस कार्ड को शादी में आने वाले खास गेस्‍ट के लिए बनवाया गया है. वेडिंग कार्ड का डिजाइन खुद असिन और राहुल ने सेलेक्‍ट किया है.

23 जनवरी को दिल्‍ली में होने वाली इस शादी का रिसेपशन मुंबई में होगा जिसमें खास मेहमानों की मौजूदगी दर्ज की जाएगी. हाल में सलमान खान के बर्थ डे में नजर आई असिन फिलहाल अभी अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं और वह अभी किसी फिल्‍म की शूटिंग नहीं कर रही हैं.

Advertisement

असिन और राहुल की लव स्‍टोरी में मैचमेकर का रोल अक्षय कुमार ने प्‍ले किया. असिन हाल ही में आई फिल्‍म 'ऑल इज वेल' में अभिषेक बच्‍चन के साथ दिखी थीं.

Advertisement
Advertisement