मुंबई की झुग्गी में रहने वाले एक बच्चे पर बनी फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीतकार एआर रहमान सहित गोल्डेन ग्लोब के चार अवार्ड मिले हैं.
इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का अवार्ड भी स्लमडॉग मिलेनियर में बेहतरीन निर्देशन करने वाले डैनी बॉएल और मजबूत पटकथा लिखने वाले सीमोन को मिला. अमेरिका के लास एंजिल्स शहर में दिए जा रहे इस अवार्ड समारोह में 'स्लमडॉग मिलेनियर' को चार श्रेणियों के लिए नामित किया गया था, और फिल्म ने चारों अवार्ड जीते.
उल्लेखनीय है कि इस अवार्ड समारोह के मंच को संभालने की जिम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को दी गई है.
स्लमडाग मिलेनियर भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप द्वारा लिखे गए एक उपन्यास 'क्यू एंड ए' पर आधारित है. फिल्म में बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर और इरफान खान की प्रमुख भूमिकाएं हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई के विभिन्न स्थानों पर की गई है.