रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' अपनी रिलीज के 10 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. आपको बता दें कि यह संजय लीला भंसाली की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है. पढ़ें: रामलीला का फिल्म रिव्यू
हालांकि संजय भंसाली की 'राम-लीला' को अभी ब्लॉकबस्टर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसकी लागत 80 करोड़ रुपये है. ब्लॉकबस्टर बनने के लिए अभी इसे और कमाई करनी होगी. देखें: रणवीर-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री
'राम-लीला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 102.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और फिल्म को अभी भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तस्वीरों में प्रियंका का हॉट आइटम नंबर
'गोलियों की रासलीला राम-लीला' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की सातवीं फिल्म बन गई है. साल 2013 में रिलीज हुईं 'कृष 3', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी', 'रेस 2', 'ग्रांड मस्ती' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में भी 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा हैं. देखें: रामलीला की स्क्रीनिंग पर उमड़ा बॉलीवुड
बहरहाल, 'राम-लीला' दीपिका पादुकोण की लगातार चौथी ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले उनकी 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं थीं.
फिल्म राम-लीला का अब तक का कलेक्शन:
पहला दिन (शुक्रवार) 16 करोड़
दूसरा दिन (शनिवार) 17.25 करोड़
तीसरा दिन (रविवार) 19.5 करोड़
चौथा दिन (सोमवार) 8.75 करोड़
पांचवां दिन (मंगलवार) 7.70 करोड़
छठा दिन (बुधवार) 6.85 करोड़
सातवां दिन (गुरुवार) 6.10 करोड़
आठवां दिन (शुक्रवार) 4.6 करोड़
नौवां दिन (शनिवार) 6.15 करोड़
10वां दिन (रविवार) 7.3 करोड़
11वां दिन (सोमवार) 2.73 करोड़