scorecardresearch
 

कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल 4' में अजय देवगन के साथ श्रद्धा कपूर नहीं परिणीति चोपड़ा आएंगी नजर

चर्चा है कि रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'गोलमाल 4' के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म 'गोलमाल 4'  लीड एक्ट्रेस को फाइनल करने को लेकर लंबे अरसे से चर्चा में रही है. इस फिल्म में करीना कपूर के किरदार के लिए आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक का नाम सामने आ चुका है. लेकिन लेटेस्ट अपडेट की मानें तो लग रहा है रोहित शेट्टी ने आखि‍रकार 'गोलमाल 4' की एक्ट्रेस के रूप में परिणीति चोपड़ा को साइन कर लिया है.

जल्द एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अगली फिल्म 'तकदुम' की शूटिंग शुरू करने जा रही परिणीति ने 'गोलमाल 4' साइन की है. DNA में छपी खबर के मुताबिक, 'गोलमाल 4' के लिए फिल्ममेकर्स की आंखे श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा पर टिकी हुईं थी लेकिन अब इस फिल्म के लिए परिणीति को साइन किए जाने की बात सामने आई है. सूत्रों की मानें तो, रोहित शेट्टी समझ नहीं पा रहे थे कि वह इस फिल्म के लिए परिणीति को साइन करें या श्रद्धा को. इसलिए रोहित ने दोनों अदाकाराओं से मुलाकात की. श्रद्धा ने कहा कि वह इस बारे में बताएंगी जबकि परि‍णीति ने झट से इस रोल के लिए हामी भर दी. परिणीति रोहित शेट्टी के ब्रांड का हिस्सा बनना चाहती थीं. परिणीति के इस पॉजिटिव एटिट्यूड को देखते हुए रोहित ने भी बिना समय गवाए परिणीति को 'गोलमाल 4' के लिए साइन कर लिया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल परिणीति को इस रोल के बारे में चुप्पी साधने के लिए कहा गया है क्योंकि रोहित शेट्टी इसकी बड़े लेवल पर घोषणा करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement