रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रविवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म इस साल की 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. हालांकि 200 करोड़ कमाने वाली यह इस साल की पहली हिंदी भाषा की फिल्म नहीं है. इसके पहले 'बाहबुली 2' यह कारनामा कर चुकी है.
200 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही 'गोलमान अगेन' ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल यह फिल्म भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसने इतना ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
REVIEW: लॉजिक नहीं, मनोरंजन से भरपूर है 'गोलमाल अगेन'
फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म ने 30.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स पहले से ही बिक चुके हैं, जिसकी वजह से फिल्म पहले ही ऑन पेपर प्रॉफिट में ही है. फिल्म को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
गोलमाल अगेन: पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म, जिसका चौथा पार्ट बना
ट्विटर पर गोलमाल स्कोर्स 200 करोड़ रविवार को 1 नम्बर पर ट्रेंड भी कर रही थी. तुषार कपूर ने ये बात ट्वीट कर शेयर की.
Now trending at NO 1............ GOLMAAL SCORES 200CR
— Tusshar (@TusshKapoor) November 12, 2017
फिल्म ने 11 नवंबर तक भारत में 199.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. 200 करोड़ तक पहुंचने में बस 26 लाख रुपये बचे थे. रविवार को फिल्म ने यह आंकड़ा भी पार कर लिया.
#GolmaalAgain steps into ₹ 200 cr Club today [Sun; Day 24]… [Week 4] Fri 62 lakhs, Sat 1.16 cr. Total: ₹ 199.74 cr. India biz... BLOCKBUSTER!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2017