गोलमाल अगेन कमाई के मामले में रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 164.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने पहले हफ्ते भारतीय बाजार में 136.07 करोड़ की कमाई की. गोलमाल से एक दिन पहले रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने दुनियाभर में गुरुवार तक 66.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr, Tue 13.25 cr, Wed 10.05 cr, Thu 9.13 cr. Total: ₹ 136.07 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
बच्चों को न दिखाएं सीक्रेट सुपरस्टार? वो गलतियां जिसकी आमिर से नहीं थी उम्मीद
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार (30.14) शनिवार (28.37), रविवार को (29.09), सोमवार (16.04), मंगलवार (13.25), बुधवार (10.05) और गुरुवार को 9.13 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारतीय बाजार में कुल कमाई 136.07 करोड़ रुपये के करीब रही.
Diwali has brightened the scenario... The Week 1 *combined biz* of #GolmaalAgain and #SecretSuperstar is a HUGE ₹ 177.66 cr... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
ओवरसीज मार्केट में गोलमाल का कलेक्शन करीब 28.72 करोड़ रुपये रहा. ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है.
#GolmaalAgain - OVERSEAS - Total till Thursday, 26 October 2017: $ 4.42 million [₹ 28.72 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
इन वजहों से बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल से पिट गई आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार
गोलमाल अगेन में पहली बार हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्ट्रॉन्ग स्टार कास्ट का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को रिझाने में कामयाब रहा है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज अहम किरदार में हैं.
Box office: 4 दिन में 'गोलमाल' 100 Cr के पार, लागत से ज्यादा कमाई
गोलमाल अगेन का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं. खबरों के मुताबिक गोलमाल अगेन फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स पहले से ही बिक चुके हैं, जिसकी वजह से फिल्म पहले ही ऑन पेपर प्रॉफिट में ही है. गोलमाल अगेन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.