scorecardresearch
 

गोलमाल अगेन: पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म, जिसका चौथा पार्ट बना

दिवाली पर रिलीज हो रही गोलमाल अगेन में अजय देवगन नए रूप में दिखेंगे, वहीं तब्बू भी इसमें तांत्र‍िक की भूमिका में हैं.

Advertisement
X
गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट
गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट

Advertisement

इस बार दिवाली पर धूम मचाने को तैयार 'गोलमाल अगेन' ने अपने पिछले पार्ट में हंसाने-गुदगुदाने के अलावा एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. अजय देवगन सहित कई सितारों से सजी 'गोलमाल' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका चौथा पार्ट बनाया गया है. अन्य फिल्मों के अब तक तीन ही पार्ट बने हैं. इन फिल्मों में धूम, क्र‍िष, हाउसफुल, हेट स्टोरी आदि शामिल हैं.

'गोलमाल अगेन' में इस रोल में नजर आएंगे संजय दत्त

गोलमाल अगेन बनाकर रोहित शेट्टी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसमें अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयश तलपड़े, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा और बसंत रवि मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं.

Advertisement

बता दें कि साल 2006 में 'गोलमाल' सीरीज की पहली फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' आई थी. उसके बाद 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' आई और 2010 में 'गोलमाल 3'. सात साल के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर गोलमाल फिल्म के जरिए लोगों को हंसाने आ रहे हैं. गोलमाल अगेन' की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में की गई है. रोहित शेट्टी का कहना है कि ये एक अच्छी ह्यूमरस स्टोरी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.

First Look: अजय देवगन ने दिखाई गोलमाल 4 की पहली झलक

पिछले दिनों खबरें आई थी कि संजय दत्त इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कास्ट के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement