20 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गोलमाल सीरीज' की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' को पहले दिन से ही दर्शकों को बहुत प्यार मिल रहा है. भारत में इस फिल्म ने शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर तक 143.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म शनिवार को 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल हो जाएगी.
इसी के साथ यह फिल्म साल 2017 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर 'बाहुबली' का हिंदी वर्जन है और तीसरे पर 'जुड़वा 2' है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमाई की जानकारी दी.
Top 3 HIGHEST GROSSERS - 2017:
1 #Baahubali2 [dubbed Hindi version]
3 #Judwaa2
Note: Hindi films... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2017
सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले हफ्ते कमाए 66 करोड़, गोलमाल 164 के पार
वहीं, दुनियाभर में 'गोलमाल अगेन' ने शुक्रवार तक 31.86 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह शुक्रवार तक फिल्म की पूरी कमाई 175.19 करोड़ रुपये की हो गई है.
#GolmaalAgain - OVERSEAS - Total till Friday, 27 October 2017: $ 4.9 million [₹ 31.86 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2017
फिल्म की लागत 80-85 करोड़ बताई जा रही है. इस लिहाजा से देखा जाए तो फिल्म की लागत और मुनाफे में बड़ा अंतर है. दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार को रिलीज हुई गोलमाल ने पहले दिन 30.14, शनिवार को 28.37, रविवार को 29.09, सोमवार को 16.04, मंगलवार को 13.25, और बुधवार को 10.05 करोड़, गुरुवार को 9.13, शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr, Tue 13.25 cr, Wed 10.05 cr, Thu 9.13 cr. Total: ₹ 136.07 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
#GolmaalAgain is UNSTOPPABLE... Will cross ₹ 150 cr mark today [Sat]... [Week 2] Fri 7.25 cr. Total: ₹ 143.33 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2017
गोलमाल ने 7 दिन में कमाए 164 करोड़, ये रहा हर दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस में ऐसे पिछड़ गई सीक्रेट सुपरस्टार
हालांकि बेहतर कहानी और अभिनय से सजी आमिर खान-जायरा वसीम की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' लोगों को जमकर प्रशंसा मिली, लेकिन वह कमाई करने में थोड़ी कमजोर साबित हुई. आमिर की पिछली फिल्म 'दंगल' ने ओपनिंग डे पर (30 करोड़) जितनी कमाई की थी, 'सीक्रेट सुपरस्टार' को उतना कमाने में चार दिन का वक्त लग गया.
यह पिछले कुछ सालों में आमिर के फिल्मों की सबसे खराब ओपनिंग है. यहां तक कि 2011 में रिलीज हुई 'धोबी घाट' का भी फर्स्ट डे कलेक्शन 2.78 करोड़ रुपये के करीब था. दिवाली को भारत में करीब 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सीक्रेट सुपरस्टार ने गुरुवार को 4.80, शुक्रवार 9.25, शनिवार 8.55, रविवार 8.50, सोमवार को 3.05, मंगलवार को 2.75, बुधवार को 2.40, गुरुवार को 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में फिल्म ने 41.9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
#SecretSuperstar Thu 4.80 cr, Fri 9.25 cr, Sat 8.55 cr, Sun 8.50 cr, Mon 3.05 cr, Tue 2.75 cr, Wed 2.40 cr, Thu 2.29 cr. Total: ₹ 41.59 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
वहीं, विदेशों में फिल्म ने गुरुवार तक 25.37 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#SecretSuperstar - OVERSEAS - Total till Thursday, 26 October 2017: $ 3.9 million [₹ 25.37 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
क्या इस वजह से मिली असफलता ?
इस बार आमिर कई जगहों पर चूक गए. हकीकत में ये फिल्म 15 साल की इंसिया और घरेलू हिंसा की शिकार उसकी मां नजमा के संघर्ष की कहानी है. लेकिन प्रचार में सिर्फ इंसिया की कहानी को दिखाया गया. कुछ का मानना है कि मार्केटिंग के दौरान इंसिया की मां की कहानी को छिपाना फिल्म के लिए घातक साबित हुआ. कहानी को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बना. दिवाली को रिलीज होना भी फिल्म के कारोबार पर असर डालने वाला साबित हुआ.
बच्चों को न दिखाएं सीक्रेट सुपरस्टार? वो गलतियां जिसकी आमिर से नहीं थी उम्मीद
माना जा रहा है कि दिवाली के हफ्ते में लोगों का मूड हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म देखना होता है. सीक्रेट सुपरस्टार का इस हफ्ते रिलीज होना गलत नहीं था, गोलमाल अगेन जैसी मसाला से भरपूर फिल्म से इसे नुकसान हो गया. गोलमाल की वजह से सीक्रेट सुपरस्टार को स्क्रीन्स भी कम मिले. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कमजोर होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि आमिर का चरित्र उतना लंबा नहीं है जितना होना चाहिए था.
जायरा ने अपने हिस्से बेहतर काम किया है जितनी उनसे उम्मीद थी, लेकिन फिल्म में आमिर की मौजूदगी ही सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग है. कहानी को नुकसान पहुंचाए बिना शक्ति कुमार के कैरेक्टर का लंबा होना कमाई के लिहाज से फिल्म को फायदा पहुंचा सकता था.