scorecardresearch
 

अपने ही प्रोड्यूसर से नाखुश गोलमाल की टीम, आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार वजह

थियेटर स्क्रीन को लेकर गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपरस्टार में लड़ाई हो रही है.

Advertisement
X
अजय देवगन, आमिर खान
अजय देवगन, आमिर खान

Advertisement

अजय देवगन स्टारर 'गोलमाल अगेन' 20 अक्टूबर को रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग में लोगों को बहुत दिक्कत आई है.

SpotboyE की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अक्टूबर को ज्यादातर मल्टीप्लेक्सेज के टिकट विंडों को बंद कर दिया गया था. कुछ मल्टीप्लेक्सेज में एक ऑडी की बुकिंग ही शुरू की गई थी, जिसका मतलब 'गोलमाल अगेन' के सिर्फ 4-5 शोज की बुकिंग ही खुली थी.

लगता है 'गोलमाल अगेन' के प्रोड्यूसर्स (रिलायंस और रोहित शेट्टी) नहीं चाहते कि आमिर खान स्टारर 'सीक्रेट सुपरस्टार' के शोज पर कुछ फर्क पड़े.

Review: डायरेक्टर की फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल के बाद आमिर को देखना दिलचस्प

हालांकि प्रोड्यूसर्स के इस फैसले से 'गोलमाल अगेन' की टीम खुश नहीं लग रही है और वो चाहती है कि 70% शोज उनकी फिल्म को मिले. इसका मतलब यह हुआ कि वो चाहते हैं कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' को सिर्फ 30% स्क्रीन मिले.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर आमिर खान ने इस मामले में कोई ड्रामा नहीं किया है. वो इस विश्वास में बैठे हैं कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' दोनों को बराबर स्क्रीन्स मिलेंगे.

1 हफ्ते में ही लागत वसूलेगी गोलमाल, टूटेंगे दिवाली के 5 रिकॉर्ड?

सूत्र ने वेबसाइट को बताया- दिवाली के शुभ अवसर पर यह सब नहीं होना चाहिए था. दिवाली पर लोगों को गिले-शिकवे भूल जाने चाहिए, यहां बॉलीवुड में तो एक नई जंग शुरू हो गई है.

वेबसाइट को PVR के एक सूत्र ने कहा- अगर 'गोलमाल' की टीम को अभी भी समझ नहीं आएगा, तो हम आमिर को ज्यादा शोज देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement