गोलमाल अगेन लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. सौ करोड़ क्लब के बाद अब ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है. दिवाली पर रिलीज हुई गोलमाल अगेन ने अब तक 182.94 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड के जानकारों के अनुसार इस हफ्ते ही गोलमाल अगेन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसने पिछले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म ने 10.61 करोड़ रुपये कमाई की, वहीं रविवार को 13.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया. सोमवार को 4.33 करोड़, मंगलवार को 4.02 करोड़, बुधवार को 3.78 करोड़ और गुरुवार को 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गोलमाल अगेन की कुल कमाई 182.94 करोड़ रुपए हो चुकी है.
गोलमाल ने 7 दिन में कमाए 164 करोड़ रुपये, ये रहा हर दिन का कलेक्शन
फिल्म के 200 करोड़ का कलेक्शन करते ही ये एक और रिकॉर्ड बना लेगी. गोलमाल अगेन भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसने इतना ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
साल की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर बनी गोलमाल, Box Office पर रिकॉर्ड कमाई
गोलमाल अगेन का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं. खबरों के मुताबिक गोलमाल अगेन फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स पहले से ही बिक चुके हैं, जिसकी वजह से फिल्म पहले ही ऑन पेपर प्रॉफिट में ही है. गोलमाल अगेन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.