scorecardresearch
 

रणवीर सिंह की सिंबा में दिखेगी गोलमाल की पूरी स्टार कास्ट

रणवीर सिंह की सिंबा के लिए गोलमाल की टीम हैदराबाद में करेगी शूटिंग. सिंबा 28 दिसंबर को होगी रिलीज.

Advertisement
X
गोलमाल की स्टार कास्ट
गोलमाल की स्टार कास्ट

Advertisement

रणवीर सिंह एक ओर दीपिका पादुकोण से अपनी शादी के लिए चर्चा में हैं तो दूसरी ओर उनकी फिल्म सिंबा भी सुर्खियों में है. सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा गोलमाल की स्टार कास्ट भी नजर आने वाली है. ये टीम फिल्म में कैमियो रोल करेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, और श्रेयस तलपड़े सिंबा में कैमियो रोल में नजर आएंगे. चारों एक्टर 29 अक्टूबर को हैदराबाद में शूटिंग करने वाले हैं. सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

बता दें कि रणवीर सिंह अपनी शादी के बाद दिसंबर में सिंबा के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं. दीपिका और रणवीर की शादी का समारोह 14 नवंबर और 15 नवंबर रखा गया है. इसके पहले करीबी सूत्रों के हवाले से फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि शादी का समारोह 4 दिनों तक चलेगा. परिवार और खास रिलेटिव के बीच शादी इटली के लेक कोमो में होगी.

Advertisement

एक सोर्स ने फिल्मफेयर से शादी के बारे में बताया था कि- ''शादी में चार बड़े फंक्शन होंगे. रणवीर और दीपिका काफी प्राइवेट हैं. दोनों इस शादी को भव्य रखना चाहते हैं. शादी हिंदू परंपराओं के तहत होगी. शादी को मीडिया से दूर रखा जाएगा.''

Advertisement
Advertisement