scorecardresearch
 

हंसाने के लिए तैयार है 'गोलमाल रिटर्न्‍स'

हास्‍य फिल्‍म 'संडे' की शानदार कामयाबी के बाद निर्देश्‍ाक रोहित शेट्टी फिल्‍म 'गोलमाल' के अगले भाग 'गोलमाल रिटर्न्‍स' के जरिए दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
'गोलमाल रिटर्न्‍स'
'गोलमाल रिटर्न्‍स'

हास्‍य फिल्‍म 'संडे' की शानदार कामयाबी के बाद निर्देश्‍ाक रोहित शेट्टी फिल्‍म 'गोलमाल' के अगले भाग 'गोलमाल रिटर्न्‍स' के जरिए दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. उल्‍लेखनीय है कि 'गोलमाल' में चार अभिनेताओं अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर के साथ केवल एक ही अभिनेत्री रिमी सेन थी.

लेकिन इस बुधवार को प्रदर्शित हो रही 'गोलमाल रिटर्न्‍स' में करीना कपूर, सेलिना जेटली, अमृता अरोड़ा और अंजना सुखानी भी नजर आएंगी. 'वेलकम टू सज्‍जनपुर' में अ‍पने हास्‍य अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके श्रेयस तलपड़े भी इस फिल्‍म में नजर आएंगे. शेट्टी को यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्‍म जरूर पसंद आएगी. शेट्टी के अनुसार आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में परेशानियां ज्‍यादा हैं. ऐसे में एक अच्‍छी हंसाने वाली फिल्‍म दर्शकों को विशेष रूप से लुभाती है.

Advertisement
Advertisement