scorecardresearch
 

'थूंगावनम' के ट्रेलर से कमल हासन बटोर रहे हैं पॉपुलेरिटी

कमल हासन की आने वाली फिल्म 'थूंगावनम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को उनके सहायक राजेश एम सेल्वा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक थ्रिलर फ्रेंच मूवी 'न्यूि‍त ब्लांच' (स्लीपलेस नाइट्स) का ऑफिशियल रीमेक है.

Advertisement
X
फिल्म 'थूंगावनम' में कमल हासन
फिल्म 'थूंगावनम' में कमल हासन

कमल हासन की आने वाली फिल्म 'थूंगावनम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को उनके सहायक राजेश एम सेल्वा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक थ्रिलर फ्रेंच मूवी 'न्यूि‍त ब्लांच' (स्लीपलेस नाइट्स) का ऑफिशियल रीमेक है.

Advertisement

'पापनाशम' की सफलता के बाद कमल हासन अपनी इस अगली फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कमल एक सीनियर पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. यह साल कमल हासन के फैन्स के लिए एक शानदार साल साबित हुआ है.

कमल इस साल अभी तक 2 फिल्में कर चुके हैं और उनकी तीसरी फिल्म भी तैयार है. ऐसा काफी लम्बे समय बाद हो रहा है जब कमल की 3 फिल्में एक ही साल में रिलीज हो रही हैं.

'थूंगावनम' का ट्रेलर कमल ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल 'उलगनायगन ट्यूब' के जरिए लॉन्च किया. कमल के अलावा इस फिल्म में तृषा, प्रकाश राज, युगी सेठु, किशोर, और संपथ भी अहम भूमिकाओं में हैं.

तमिल के साथ-साथ यह फिल्म तेलुगु में भी रिलीज होगी. तेलुगु में इसे टाइटल दिया गया है 'चीकति राज्यम'. इसके बाद कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' भी पाइपलाइन में है जो अगले साल पर्दे पर आएगी. कमल हसन 'थूंगावनम' के बाद सेल्वा के साथ एक और फिल्म में काम करने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement