रजनीकांत के फैन्स के लिए खुशी का मौका है. कर्नाटक राज्य में फिल्म पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट ने हटाने के निर्देश दिए हैं.
कावेरी विवाद में रजनीकांत के एक बयान के बाद कर्नाटक में इस फिल्म को बैन कर दिया था जिसके खिलाफ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत और एक्टर- प्रोड्यूसर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में उनकी मुख्य मांग रिलीज के वक्त सुरक्षा मुहैया करवाना है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले को सुना और फिल्म पर लगे बैन को हटाए जाने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश ने निर्माताओं से राज्य सरकार को सिनेमाघरों की एक सूची जमा करने के लिए कहा ताकि वे उन स्थानों पर सुरक्षा प्रदान कर सकें जहां काला की स्क्रीनिंग होनी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
#BREAKING: #Karnataka HC asks Producers of #Kaala to give the list of Theaters to State Govt..
Then State to give protection to these theaters when the movie releases..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 5, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कर्नाटक में फिल्म से बैन नहीं हटाया जाता तो मेकर्स को भारी नुकसान होता. इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक बैन के चलते निर्माताओं को करीब 15 से 20 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ता. क्योंकि फिल्मों को 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा केवल कर्नाटक राज्य से ही होता है.
क्यों कर्नाटक में बैन है काला?
कावेरी विवाद में रजनीकांत के एक बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म का प्रदर्शन बैन कर दिया गया था. रजनीकांत ने कहा था, कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है. राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए. इसके बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है. 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग भी की, क्योंकि वे कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे.
फिल्म को बैन किए जाने को लेकर सुपरस्टार के देश विदेश में फैन्स इस फैसले का विरोध सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से कर रहे हैं. जर्मनी की तमिल एसोसिएशन ने भी काला को सपोर्ट किया है क्योंकि जर्मनी में भी फिल्म पर बैन की मांग की जा रही है. एसोसिएशन ने ये तस्वीर शेयर कर फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे लोगों को जवाब दिया है.
Tamil association from Germany supports Kaala. Seems so called poralis tried to ban the film there. And this is the reply they got in return!! #KaalaInGermany #Kaala pic.twitter.com/TFJ75mlelo
— Vijay Andrews (@yamanYAMARAJ) June 4, 2018
फिल्म में मानहानि का आरोप
ना सिर्फ कावेरी विवाद को लेकर फिल्म का बैन किया जाना चर्चा में है. बल्कि इस फिल्म में रजनीकांत के किरदार को लेकर मुंबई के डॉन थिरावियम नडार के बेटे ने भी मेकर्स पर मानहानि का दावा किया है. डॉन के बेटे जवाहर नडार ने निर्माताओं से लिखित माफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है. उनका आरोप है कि फिल्म में रजनी का किरदार उनके पिता की जिंदगी पर बेस्ड है और इसे नेगेटिव दिखाया गया है.
ऐसे धारावी का किंग बना था नडार, अब KAALA की वजह से चर्चा में
सुबह चार बजे रिलीज होगी काला
तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है. रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के 4 बजे रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग, शोज को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं.
रजनीकांत के कुत्ते मणि के लिए लगी करोड़ों की बोली, KAALA है वजह#Kaala - Shows to start as early as 4AM IST in and around chennai. Strict restrictions regarding ticket rates it seems, looks like it will not exceed 300 rupees at any case for any show it seems! A welcome move - will make audience happy! pic.twitter.com/J8zeFtnAEv
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) June 3, 2018
7 जून को रिलीज होने जा रही काला फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. रजनीकांत की इस फिल्म को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है.