scorecardresearch
 

तीसरी बार मां बनीं सलमान खान की हीरोइन रंभा, दिया बेटे को जन्म

सलमान खान की हीरोइन रंभा ने दिया बेटे को जन्म. रंभा कई सालों से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए है.

Advertisement
X
सलमान, रंभा
सलमान, रंभा

Advertisement

सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वा में दिखीं बॉलीवुड एक्टेस रंभा ने बेटे को जन्म दिया है. वे तीसरी बार मां बनी हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.

रंभा ने 23 सिंतबर को टोरंटो के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में बेबी बॉय को जन्म दिया. रंभा के पति ने एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया कि एक्ट्रेस और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

View this post on Instagram

We are blessed with a baby boy. Born September 23rd at Mount Sinai Hospital, Toronto. Mother and Baby are fine. Regards, Inthiran. #rambha #rambhababy #babyboy #happyparents

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

रंभा लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा से दूर हैं. लेकिन वे दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आती रही हैं. रजनीकांत और कमल हसन की फिल्मों में काम करने के बाद वह अचानक चर्चा में आ गई थीं. रंभा डांस शोज और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by RambhaIndrakumar💕 (@rambhaindran_) on

बता दें, रंभा ने कनाडा के बिजनेसमैन इंद्रन पथमंथन से शादी की है. उनके दो बच्चे लायना और साशा हैं. अब वे तीसरी बार एक बेटे की मां बनी हैं. बीच में इस तरह की खबरें आई थीं कि रंभा के उनके पति के साथ मतभेद हैं और अब वह तलाक चाहती हैं. लेकिन जल्द ही दोनों ने अपने झगड़े सुलझा लिए और अब वे खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement