बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर फिर एक बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. शाहिद पहले से एक बेटी के पिता हैं, जिसका नाम मीशा है.
मीरा को बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीरा ने इससे पहले 26 अगस्त 2016 को बेटी को जन्म दिया था. शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली की रहने वालीं मीरा राजपूत से शादी की थी.
Congratulations @shahidkapoor & Mira on the new addition to the family 😍 So Happy for both of you . Loads of love, happiness and diapers 🤩 always... Ting ! #babyboy #Happiness #Love
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 5, 2018
जानकारी के अनुसार, बेटे और मां दोनों स्वस्थ्य हैं. मीरा और शाहिद अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्साहित थे. मीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके घर बेटा आए या बेटी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मीरा ने अपनी बेटी का नाम अपने और शाहिद के नाम के पहले अक्षर को मिलाकर रखा था. शाहिद और मीरा को बॉलीवुड से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.