अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज भारत में छा जाने के बाद अब हांग कांग में रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर राज मेहता की बनाई ये कॉमेडी फिल्म भारत में हिट हुई थी. वहीं विदेश में भी इसे लोगों को अच्छा रिस्पांस मिला था. अब हांग कांग में यह फिल्म धमाल मचाने को तैयार है.
फिल्म गुड न्यूज को हांग कांग में 13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को भी हांग कांग भेजा गया था. ये फिल्म लोगों को पसंद आई थी. इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल भी हांग कांग में रिलीज हुई थी.अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए हांग कांग में इसकी रिलीज की बात बताई है. अक्षय ने लिखा, 'सबसे बड़ी गड़बड़ी अब हांग कांग में रिलीज होने के लिए तैयार है. गुड न्यूज 13 फरवरी को रिलीज होगी.'
The biggest goof-up is all ready to take over #HongKong! 👶 #GoodNewwz releases on 13th February!
#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/X9BnZYTMyd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 1, 2020
गरीबी में बीता भोजपुरी के इस सुपरस्टार का बचपन, छिपकर देखते थे फिल्में
Jawaani Jaaneman Box Office Collection: धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ रही सैफ की फिल्म
प्रेग्नेंसी की अजब-गजब कहानी
बता दें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर संग इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया था. ये फिल्म दो कपल्स की IVF से प्रेग्नेंसी और उसमें गड़बड़ी के बारे में है. फिल्म में करीना कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है. गुड न्यूज भारत में 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई का मौका मिला और इसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.