scorecardresearch
 

गुड न्यूज का वो सीन जिसमें करीना ने अक्षय कुमार पर 'थूक' दिया

अक्षय कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान करीना ने उन पर इतनी बार थूक कि उन्हें उनका पूरा मेकअप दोबारा से कराना पड़ा.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिएक्शन मिला है. अक्षय कुमार ने हाल ही में समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में शूटिंग के दौरान हुए कुछ दिलचस्प और फनी वाकये बताए.

अक्षय कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान करीना ने उन पर इतनी बार थूक कि उन्हें उनका पूरा मेकअप दोबारा से कराना पड़ा. उन्होंने बताया, "करीना जब वो सीन कर रही थीं जिसमें उन्हें बच्चे की डिलीवरी करनी थी तो वह बहुत जोर-जोर से चीख रही थीं और इसी के साथ अनचाहे तरीके से उनका थूक भी उन पर आ जा रहा था." जब ऐसा कई बार हुआ तो अक्षय को दोबारा मेकअप लेना पड़ा.

Advertisement

View this post on Instagram

Such amazing look! 😍✨ Kareena promote #GoodNewwz 🔥

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गुड न्यूज IVF तकनीक का इस्तेमाल कर रहे दो दंपत्तियों के बीच हुए अजीबोगरीब घटनाक्रम पर आधारित है. फिल्म में करीना और अक्षय कुमार के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. हाल ही में अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो पर भी अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे जिसने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

कपिल शर्मा शो के 100वें एपिसोड का हिस्सा बने अक्षय

शो पर अक्षय ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और मैं इस जश्न का हिस्सा बन रहा हूं. मैं उम्मीद करूंगा कि ये शो हमेशा-हमेशा चलता रहे और खुशियां बांटता रहे. मेरी मां इस शो को देखती हैं और वह इसे बहुत एन्जॉय करती हैं."

Advertisement
Advertisement