scorecardresearch
 

पीठ में चोट के बावजूद अक्षय कुमार ने शूट किया था गुड न्यूज का प्रमोशनल सॉन्ग

बता दें कि अक्षय को कुछ महीने पहले पीठ में चोट लगने की खबरें आई थीं. टीम ने सेट पर उनके लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट को भी रखा था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार अपने काम को काफी सीरियसली लेते हैं. काम के प्रति उनकी कड़ी मेहनत पर्दे पर साफ देखने को मिलती है. अब फिल्म गुडन्यूज के डायरेक्टर राज मेहता ने अक्षय की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार का होना उनके लिए काफी लकी है.

मिड डे से बातचीत में राज मेहता ने एक इंटरव्यू में कहा- फिल्म में अक्षय कुमार को पाकर मैं खुद को लकी महसूस कर रहा हूं. पीठ में चोट लगने के बावजूद अक्षय कुमार ने शूट को पोस्टपोन नहीं किया. वो फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग के लिए आए. शूट से पहले रात को अक्षय कुमार को बुखार भी था. हमें लग रहा था कि वो नहीं आएंगे लेकिन वो आए और उन्होंने बॉस्को की बताई कोरियोग्राफी को भी परफॉर्म किया. अक्षय ने शूटिंग को समय पर पूरा किया.

Advertisement

बता दें कि अक्षय को कुछ महीने पहले पीठ में चोट लगने की खबरें आई थीं. टीम ने सेट पर उनके लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट को भी रखा था.

कब रिलीज होगी गुडन्यूड?

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और करीना कपूर खान एक बार फिर फिल्म गुड न्यूज से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अक्षय कुमार और करीना लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement