कियारा आडवाणी का करियर इस समय बुंलदियों पर है. शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद कियारा आडवाणी अब बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हैं. कियारा की ये नई फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और इसकी रिलीज से पहले ही कियारा के घर पर खुशियां आ गई हैं.
बहन की हुई सगाई
कियारा की बहन इशिता आडवाणी ने सगाई कर ली है और उनके लिए सभी बेहद खुश हैं. कियारा ने इंस्टाग्राम पर बहन को बधाईयां देते हुए फोटो पोस्ट की. कियारा ने लिखा, 'अपनी बहन को खुश देखने से बेहतर कुछ भी नहीं है और यही तुम हमारी जिंदगी में लेकर आए हो कर्मा विवान. मैंने मेरे भाई का अपने परिवार में स्वागत करती हूं... तुम अच्छे नम्बरों से पास हुए हो. हमारे परिवार का पहला नया सदस्य. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं और तुम्हारे साथ समय बिताते और तुम्हारे साथ आने वाले सफर को तय करने का इंतजार नहीं कर सकते. मेरी तरफ से तुम दोनों को जिंदगीभर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म गुड न्यूज पर बोलीं कियारा
कुछ समय पहले इंडिया वेस्ट के साथ इंटरव्यू में कियारा ने फिल्म गुड न्यूज में आने रोल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'ये एक बढ़िया कॉमेडी फिल्म है, मैं पहली बार एक चुलबुली और रंगीन लड़की का किरदार निभा रही हूं. इस पंजाबी लड़की का नाम मोनिका जो बोहत मस्तमौला और पागल है. उसके आसपास जो भी हो रहा है वो उसे अपना लेती है, आप कभी उसे परेशान नहीं देखेंगे. वो एक बच्चे की तरह है, हमेशा खुश रहती हैं.'
बता दें कि फिल्म गुड न्यूज को डायरेक्टर राज मेहरा ने बनाया है और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ हैं. गुड न्यूज, 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.