बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बिलकुल नए तरह के विषय पर बन रही इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म का नया गाना "सौदा खरा खरा" मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. दिलजीत दोसांझ और सुखबीर के गाए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन एक चीज ऐसी है जिस पर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया रिएक्शन आ रहे हैं.
ये चीज है अक्षय कुमार का नागिन डांस. फिल्म के इस दमदार पार्टी नंबर में अक्षय कुमार घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये डांस काफी यूनिक और स्पोर्टी है. इस किस्म का डांस करते हुए एक लड़के का वीडियो काफी पहले वायरल हुआ था और कहा जा सकता है कि अक्षय ने काफी हद तक उसे कॉपी कर दिया है. फैन्स ने अक्षय के डांस पर ढेरों कमेंट किए हैं.
Last mein Akki sir ka Nagin Dance, Supup👌👌👌#SaudaKharaKharahttps://t.co/UW0XcSN6Pt pic.twitter.com/FHgZsmpNFi
— Arvind_Twitz (@Arvind_Twitz) December 3, 2019
Akshay and Kiara looking cute af togather 😍 and Akshay's Naagin dance lmao😂😂😂#SaudaKharaKhara https://t.co/hg58k0FlC3
— A girl with a brain without mind. (@yoganjagirl) December 3, 2019
Akshay kumar entry 🔥🔥#SaudaKharaKhara@akshaykumar pic.twitter.com/mXOn4QPgT5
— Jay Singh Rathore (@AmletaRathore) December 3, 2019
बात करें गाने की तो ये गाना एक रीमेक सॉन्ग है जिसे सुखबीर ने काफी वक्त पहले गाया था और तब से लेकर अब तक इसे काफी पसंद किया जाता रहा है. गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और ऑरिजनल हुक लाइन सुखबीर की ही है. लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस के संगीत से सजा ये गाना काफी वायरल हो रहा है. रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
बात करें फिल्म गुड न्यूज की स्टार कास्ट की तो इसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, देखना होगा कि मेकर्स इसे मुनाफे में तब्तील कर पाते हैं या नहीं.