बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां का ट्रेलर 26 सितंबर को जारी कर दिया गया है. फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनके कैरेक्टर की झलक देखने को भी मिली थी. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, रितेश की पत्नी जेनेलिया ने ट्रेलर को देख बहुत ही प्यारा कमेंट किया है.
रितेश ने फिल्म का ट्रेलर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''तू नायक तो मैं खलनायक, तू शाणा तो मैं डेढ़ शाणा.'' इसके जवाब में जेनेलिया ने रिप्लाई किया, ''अच्छा या बुरा, मेरा दिल हमेशा तुम्हारा ही रहेगा. हाय मैं मरजावां.'' प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते लिखा, ''एक कमर्शियल और मसाला फिल्म ऐसी ही होनी चाहिए. सीटीमार धमाकेदार. वहीं, सुनील शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर साझा करते कैप्शन में लिखा, ''भाई सीटी वाला मामला है. फुल ऑन एंटरटेनर.''
Tu naayak toh main khalnaayak, tu shaana toh main DEDH shaana! #MarjaavaanTrailer out now - https://t.co/osEJdKX0cH@SidMalhotra #TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @iamDivyaKhosla @EmmayEntertain @TSeries
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 26, 2019
... N @Riteishd .. Good or Bad you will always have my heart... Hai main #Marjaavaan https://t.co/Hpp5kz3E07
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 26, 2019
This is what a full on commercial and masala film should be!!!! Seetimaar!!! Dhamakedar!!!! @SidMalhotra rocking the hero! @Riteishd killing it as the villain! Gorgeousness of Tara! Ada of @Rakulpreet @zmilap packing the punches! https://t.co/Yhz2auEXQY #Marjaavaan SUPERHIT hai!
— Karan Johar (@karanjohar) September 26, 2019
Bhai seeti wala mamla hai! Full on entertainer! Looking forward! Ritz @Riteishd ur killing it! @SidMalhotra 👌#TaraSutaria & @Rakulpreet picture perfect! @zmilap at it again, another 💯 cr! Congrats @nikkhiladvani @monishaadvani #govindrambhojwani @EmmayEntertain & @TSeries pic.twitter.com/JN4NkCTS45
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 26, 2019
बता दें कि फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. इसमें रितेश पहली बार बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले रितेश और रितेश फिल्म एक विलेन में काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी दूसरी बार साथ काम कर रही है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है.
इसके अलावा रितेश के पास फिल्म हाउसफुल 4 है. आज ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो काफी इंटरेस्टिंग लगा. रितेश फिल्म के पिछले तीनों पार्ट का हिस्सा रह चुके हैं. 'हाउसफुल 4' में उनके अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.