कौन बनेगा करोड़पति के नए संस्करण में पूछे जा रहे प्रश्नों का स्तर पहले के मुकाबले काफी अच्छा है. यही कारण है कि पिछले एक हफ्ते में कोई भी प्रतियोगी बहुत आगे नहीं बढ़ सका.
हालांकि कई ऐसे प्रतियोगी सामने आ रहे हैं जो डटकर प्रश्नों का सामना कर रहे हैं और बिना हिचक आगे बढ़ते दिखते हैं लेकिन कोई एक प्रश्न में उलझकर वो एक करोड़ की रकम से दूर हो जाते हैं.
सोमवार को हुए एपिसोड में हावड़ा के 24 वर्षीय मनीष अग्रवाल ने 12.50 लाख रुपया जीता. मनीष एमबीए हैं और वो यहां से जीती गई रकम को बिजली बनाने के नए उद्यम में लगाना चाहते हैं. दरअसल मनीष धान के भूसे से बिजली उत्पन्न करने की परियोजना पर काम कर रहे हैं.
सोमवार को मनीष से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनपर लोगों का सिर चकरा गया. एक प्रश्न था कि सबसे बड़ा यात्री विमान कौन सा है. इस प्रश्न का मनीष ने सटीक उत्तर दिया एयरबस ए380.
{mospagebreak}इसके बाद मनीष से पूछा गया कि किस भारतीय एथलीट का रजत पदक दोहा एशियाड में लिंग परीक्षण में फेल होने पर छिन लिया गया था. उन्हें विकल्प के रूप में सांथि सोन्दराजन, बीनामोल, सुनीता रानी का नाम दिया गया. इस प्रश्न का उत्तर भी वो देने में सफल हो गए. इस प्रश्न का उत्तर है सांथि सोन्दराजन.
मनीष काफी अच्छा खेल रहे थे उनसे प्रश्न पूछा गया कि किस देश में 2016 ओलंपिक खेल और फीफी विश्व कप 2014 खेला जाना है तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया ब्राजील. दरअसल ब्राजील का रियो द जनेरो फीफी विश्व कप 2014 और 2016 ओलंपिक खेलों का आयोजन करने वाला है.
मनीष से जब यह पूछा गया कि किस पर्वत का नाम पीक XV था तो वो पशोपेश में पड़ गए. उन्हें इस प्रश्न के विकल्प के रूप में माउंट एवरेस्ट, के2, कंचनजंघा और माउंट रशमोर का नाम दिया गया था. हालांकि माउंट रशमोर के नाम को पढ़ उन्होंने कहा कि यह नाम उनके जेहन में नहीं है.
लेकिन उन्होंने अपना आत्मविश्वास दिखाते हुए जब इसका का उत्तर माउंट एवरेस्ट दिया और जो व्याख्या की उससे सभी दर्शकों को यह आभास हुआ होगा कि वो काफी आगे तक जायेंगे. लेकिन मनीष केबीसी के मंच से 12.50 लाख रुपये ही ले जा सके.