scorecardresearch
 

दोबारा प्रेग्नेंट हैं सलमान खान की बहन अर्पिता, एक बार फिर मामा बनेंगे दबंग खान!

सलमान खान के खानदान में एक बार खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली है. खबर है कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. 4 साल पहले अर्पिता खान की आयुष शर्मा से शादी हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम आहिल है.

Advertisement
X
सलमान, आहिल, अर्पिता खान
सलमान, आहिल, अर्पिता खान

Advertisement

सलमान खान के खानदान में एक बार खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली है. खबर है कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. 4 साल पहले अर्पिता खान की आयुष शर्मा से शादी हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम आहिल है. हालांकि अभी अर्पिता की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म नहीं हुई है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पिता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वे और आयुष दोबारा से पैरेंट्स बनने के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सभी जानते हैं कि सलमान अपने भांजे आहिल से बेहद प्यार करते हैं. आहिल संग सलमान के वीडियो और तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. अब अर्पिता के घर में एक और नन्हा मेहमान आने से यकीनन ही सलमान सुपर एक्साइटेड होंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

Happy Papa’s Day @aaysharma ! Papa the things I make you do no one else can..... thank you for being an amazing papa.♥️ u Ahil.

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

View this post on Instagram

Sunday - Funday ! Family Time 😘 Nana & Mamu Loving @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

कई बार सलमान की फिल्मों के सेट पर आहिल को देखा गया है. मामा-भांजे की बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है. सलमान खान और अर्पिता खान के इंस्टा पर कई वीडियो हैं जिनमें दबंग खान आहिल संग खेलते हुए नजर आते हैं. पिछले साल नवंबर में अर्पिता और आयुष ने शादी के चार साल पूरे किए थे. इस मौके पर अर्पिता ने पति के नाम एक खूबसूरत सा रोमांटिक पोस्ट भी लिखा था.

आहिल का जन्म 2016 में हुआ था. आयुष ने पिछले साल फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन आयुष को मेकर्स ने नोटिस जरूर किया. उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं. जिसकी जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी.

Advertisement
Advertisement