scorecardresearch
 

नागिन- 3 में मौनी रॉय की वापसी, एकता कपूर ने वीडियो में दिया हिंट

नागिन-3 फैंस के लिए गुडन्यूज है. शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे. शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है.

Advertisement
X
मौनी रॉय (फोटो: इंस्टाग्राम)
मौनी रॉय (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

नागिन-3 फैंस के लिए गुडन्यूज है. शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे. शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है.

सुपरनैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरीलाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस..आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें. इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा. जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है...

Advertisement

View this post on Instagram

All d #nagin fans ....wear ur seatbelts the craziest finale of the season is coming !!!! ... this may Bela is going to get help from a strange benefactor n an unfinished story will reach d most dramatic. End !!! Ppl who follow the #nagin universe SHE IS COMING !!!! #keepguessing #queenofnagins

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

इस कैप्शन के टैग में एकता कपूर ने #queenofnaagins लिखा है, जो कि मौनी रॉय का नाम जहन में लाता है. बता दें, मौनी रॉय नागिन के पिछले दो सीजन में मेन लीड थीं. इस शो ने मौनी रॉय की किस्मत बदल दी. मौनी सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन से इस कदर पॉपुलर हुईं कि आज वे बॉलीवुड में सफल पारी खेल रही हैं.

View this post on Instagram

The Indian version s always beautiful.

A post shared by mon (@imouniroy) on

वहीं, नागिन 3 में सुरभि ज्योति, अनीत हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोकस, रक्षांदा खान लीड रोल में हैं. शो टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाए हुए है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे कुछ महीने एक्सटेंड भी किया गया है. मौनी रॉय को एक बार फिर नागिन सीरीज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement