चीन में भारतीय फिल्मों का दबदबा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. आमिर खान, सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो चीन में भी रिलीज की जाएगी.
ये किंग खान की पहली फिल्म होगी, जो चीन में दिखाई जाएगी. इसलिए ये मूवी उनके लिए स्पेशल रहेगी. चर्चा है कि चीन में जीरो अगले साल 29 मार्च से पहले रिलीज हो सकती है. बता दें, जीरो को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
किंग खान जीरो में यूनिक रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. वे एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा आशिक है और थोड़ा शायर भी है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा मूवी में स्पेशल अपीयरेंस भी होंगी. सलमान खान एक लंबे के वक्त किसी फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आएंगे.
इस बार शाहरुख खान का बर्थडे बहुत ही स्पेशल होने जा रहा है. 2 नवंबर को वे अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. खबरें हैं कि फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर उनके बर्थडे के मौके पर ही रिलीज किया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि ट्रेलर लॉन्च कर आनंद एल रॉय शाहरुख को जन्मदिन का तोहफा देंगे.